<p>जिला निर्वाचन अधिकारी औऱ उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने आज डीआरडीए के सभागार में पंचायती राज चुनावों में नियुक्त सभी रिटर्निंग अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहा कि पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए कारगर कदम उठाए गये हैं। इसके लिए चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण कर बेहतर व्यवस्था भी की जाएगी।</p>
<p>डीसी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार कांगड़ा में पंचायती चुनावों में उम्मीदवार 31 दिसंबर और 1 से 2 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सम्बन्धित रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। 6 जनवरी को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्ह जारी कर दिये जाएंगे।</p>
<p>साथ ही 17, 19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उपप्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय औऱ निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी। इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(8066).jpeg” style=”height:90px; width:743px” /></p>
<p>जिला परिषद् के सदस्यों के लिए अभ्यर्थी संबंधित उपमण्डाधिकारी (नागरिक) कार्यालय में एसडीएम के समक्ष, पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए संबंधित तहसीलदार के समक्ष और ग्राम पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान और सदस्यों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। डीसी ने जिलावासियों से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने अपील की कि सभी प्रत्याशी और जनता कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना से बचाव को सावधानी बरतें। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना के चलते चुनाव प्रचार और वोटिंग को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं, सभी उनका पालन करें।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…