मौसम के खराब रुख को देखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि वीरवार तक जिला में खराब मौसम के चलते ठंडी हवाएं और शीत लहर के आसार हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों और सैलानियों को अधिक ऊंचाई और निम्न ताप वाले स्थानों पर न जाने की सलाह दी। उन्होंने शीत लहर की प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।
जबकि कुल्लू-मनाली की पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे घाटी का तापमान काफी गिर गया है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उधर, लाहौल स्पीति जिला में भी बर्फबारी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।