Follow Us:

बढ़ते कोरोना कहर के बीच डीसी शिमला ने किया बाज़ारों का औचक निरीक्षण

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मामले व मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने कई नई बंदिशें भी लगाई हैं बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के चलते जिला प्रशासन ने आज उपायुक्त आदित्य नेगी की अगुवाई में शिमला के पुराने बस स्टैंड के आस पास बसों की चेकिंग की दुकानों में छापेमारी की। उन्होंने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया और उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिला शिमला में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग नियमों का सही तरीके से बात नहीं कर रहे हैं। वह स्वयं मौके पर आए हैं और लोगों को मास्क पहनने व अन्य नियमों बारे जागरूक किया गया है। बसों में सोशल डिस्टेंसिनग की भी चेकिंग की गई है जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं पाई गई है। 

आदित्य नेगी ने कहा कि कोविड के चलते शनिवार व रविवार को सभी दुकानें व बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन दो दिन केवल आवश्यक बस्तुओं की दुकानें ही खुली रखने की ही अनुमति होगी।