धर्मशाला के कालेज ग्राउंड में आयोजित टी-टवेंटी क्रिकेेट मैच में डीसी इलेवन ने एसपी इलेवन को 73 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी इलेवन ने 20 ओवर में 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया इसमें धर्मेश रामोत्रा और तथा सोमिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की अहम साझेदारी रही, सोमिल ने सर्वाधिक 45 गेंदों में 80 बनाए जिसमें दस चैके तथा चार छक्के भी जड़े इसी तरह से धर्मेश ने 46 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया।
डीसी इलेवन के कप्तान निपुण जिंदल ने आठ गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया जबकि पवन ने 14, अनुराग ने पांच तथा अमित ने 14 तथा संजीव ने 15 रनों का योगदान दिया। एसपी इलेवन की ओर से एसपी शालिनी तथा आशोक ने दो-दो विकेट चटकाए। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही तीन ओवर के भीतर ही 27 रन पर दो विकेट डीसी इलेवन की ओर से चटकाए गए।
एसपी इलेवन की ओर से अजय कपूर ने 31, दिनेश ने 34, डीएसपी मनोज तथा अंकित ने 18-18 रनों का योगदान दिया। अंकित ने दस, आशीष ने 11 रनों का योगदान दिया। डीसी इलेवन की ओर से एडीएम रोहित, पवन, सिकंदर ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि धर्मेश ने एक विकेट चटकाकर अपनी टीम को विजयी बनाया।
इस अवसर पर डीसी निपुण जिंदल तथा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतरीन टीम वर्क के लिए अधिकारियों के बीच मैचों का आयोजन जरूरी है, स्वस्थ जीवन तथा तनाव मुक्त रहने के लिए खेलें अत्यंत आवश्यक है इसी के दृष्टिगत रविवार को डीसी इलेवन तथा एसपी इलेवन के बीच मैच का आयोजन किया गया।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…