Follow Us:

नाहन के पास जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के श*व, इलाके में फैली सनसनी

desk |

हिमाचल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि एक साथ युवक व युवती के श*व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में श*वों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह सनसनीखेज मामला सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के पास जंगल से सामने आया है.

इस मामले की सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया. रविवार सुबह श*वों को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल मृतक युवक और युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार युवक और युवती कच्चे मार्ग से होते हुए पाइपलाइन के पास एक ऐसी जगह पहुंचे, जहां आमतौर पर कोई नहीं जाता. शनिवार शाम एक व्यक्ति ने पेड़ से लटके एक श*व को देखा. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पाया कि एक और श*व भी पेड़ से लटका हुआ है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और श*वों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मृ*तकों की पहचान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. आसपास के इलाकों के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थानों को भी सूचित कर दिया गया है. साथ ही मौके पर सर्च ऑपरेशन भी जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.