<p>संतोषगढ़ कस्बे के सरकारी नल से मरे हुए कबूतर निकलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। कुछ रोज पहले कस्बे के एक सरकारी नल से मरे हुए कबूतर का कंकाल मिला था। अब एक बार पुन: उसी स्थान से मरा हुआ कबूतर निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। बात नगर के पुराने बस स्टैंड के निकट लगे सरकारी नल की है। यहां का पानी प्रति दिन हजारों लोग अपनी प्यास बुझाने और अन्य जरूरी काम के लिये प्रयोग करते हैं।</p>
<p>उधर, मामला आईपीएच विभाग के ध्यान में आने के बाद पाईप को बंद करवा सफाई करवाने के आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा पानी में कलोरीन की मात्रा को भी दो गुणा किया जाएगा।</p>
<p>संतोषगढ़ कस्बे के दुकानदार अशोक सेखड़ी ने बताया कि शनिवार दोपहर खाना खाने के लिए जैसे ही नल से पानी भरा, तो उसमें से कुछ पंख निकले। इसके बाद एक मग पानी का भरा, तो उसमें भी कुछ पंख निकले। इसकी जानकारी तुरंत आईपीएच विभाग के एसडीओ प्रदीप चड्डा को दी। एसडीओ ने तुरंत विभाग के कर्मियों को मौके पर भेजा। जब पानी की मेन पाईप लाईन खोली गई, तो उसमें से मरा हुआ कबूतर निकला।<br />
इससे पहले 24 अप्रैल और 16 अगस्त को भी इस नल से मरे हुए कबूतर निकल चुके हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>क्या कहते है एसई</strong></span></p>
<p>आईपीएच के एसई शाम कुमार शर्मा का कहना है कि गंभीर मामला है। इसे किसी भी हालात में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। आज ही उक्त पाईप लाईन को बंद करवा पूरी तरह सफाई करवाने के आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पानी में कलौरीन की मात्रा को भी दो गुणा करने के आदेश जारी किए हैं।</p>
Jal Shakti Gaurav Awards: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों…
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…
Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…
फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में ऑडियोमेट्री यूनिट की शुरुआत, सुनने और बोलने की समस्याओं का…
Development in Kangra Assembly: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर लाते हुए मुख्यमंत्री…
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी में तैनाती के…