Follow Us:

हमीरपुर: IPH विभाग के टैंक में मिला मरा हुआ सांप, लोगों में दहशत

समाचार फर्स्ट |

हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के कांगू में आईपीएच विभाग की लापरवाही सामने आई है। जहां एक वाटर टैंक में मृत सांप मिला है। वाटर टैंक में मृत सांप मिलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि पिछले 15 दिन से बिजली आपूर्ति फेल होने की वजह से टैंक वर्किंग में नहीं है परंतु फिर भी लोग डरे हुए हैं कि उन्होंने इस वाटर टैंक की सप्लाई से ही पानी पीया है। जब बात आईपीएच अधिकारियों तक पहुंची तो विभाग के अतिरिक्त सहायक अभियंता अमित कुमार ने मौके का दौरा किया तथा जांच की।

(आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)

अतिरिक्त सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। वाटर टैंक में सांप घुसने का कोई स्थान नहीं है। वाटर टैंक के अंदर मिला सांप कैसे घुसा इसका पता लगाया जाएगा। सांप को देखकर लगता है कि वह हाल ही में टैंक में गिरा है। पिछले 15 दिन से टैंक से सप्लाई नहीं हो रही है इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कर्मचारी लगाकर पूरे टैंक की अच्छी प्रकार से सफाई करवा दी है।