Follow Us:

इग्नू के 33वां दीक्षांत समारोह में देश भर में 2 लाख 32 हजार छात्रों को वितरित किए जाएंगे डिग्री और डिप्लोमा

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए काम कर रहा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अब अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए मुफ्त में बैचलर और सर्टिफिकेट कोर्स करवा रहा है। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के निदेशक जोगिंदर कुमार यादव ने बताया कि इग्नू 17 फरवरी को अपना 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। जिसमें देश भर में 2 लाख 32 हजार छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा वितरित किये जायेंगे। शिमला में भी 6165 छात्र उतीर्ण हुए है जिनमें से 150 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे।

इसके अलावा इग्नू केंद्र सरकार के उनत्त भारत अभियान के तहत पांच गांव गोद भी लिए हैं। जिनमें इग्नू जागरूकता अभियान, पोष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक करना और बच्चों को कैरियर कॉउंसिल का कार्य भी कर रहा है।वर्तमान में इग्नू 242 कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है है। जिनमें से 90 कोर्स शिमला क्षेत्रीय कार्यालय भी करवा रहा है।