➤ देहरा में पुलिस लाइन निर्माण को मिली हरी झंडी
➤ ढलियारा में एक हेक्टेयर भूमि पुलिस विभाग के नाम हस्तांतरित
➤ विधायक कमलेश ठाकुर के प्रयासों से जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
देहरा। पुलिस जिला देहरा के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित पुलिस लाइन निर्माण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने ढलियारा में पुलिस विभाग को एक हेक्टेयर भूमि प्रदान कर दी है। उपायुक्त कांगड़ा ने 25 सितंबर 2025 को इस भूमि को पुलिस विभाग के नाम हस्तांतरित करने के आदेश जारी किए। इस बड़े फैसले से न सिर्फ देहरा बल्कि पूरे पुलिस जिले को मजबूत प्रशासनिक ढांचा मिलेगा।
देहरा की कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर ने बताया कि वह काफी समय से इस दिशा में प्रयासरत थीं और अब उनकी मेहनत रंग लाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार का आभार जताया। विधायक ने कहा कि देहरा के पुलिस जिला बनने के बाद अपनी पुलिस लाइन, खेल मैदान, प्रशासनिक भवन और अफसरों के लिए आवास बेहद जरूरी हैं।

प्रदेश सरकार पहले ही आठ कनाल भूमि पुलिस विभाग को एसपी, एएसपी और अन्य अधिकारियों के आवास के लिए आवंटित कर चुकी है। अब ढलियारा में पुलिस लाइन के साथ-साथ खेल मैदान और प्रशासनिक भवनों के लिए भी भूमि उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये भूमि भी पुलिस विभाग को हस्तांतरित की जाएगी।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी ताकि समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा हो सके। यह कदम न केवल पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाएगा बल्कि स्थानीय जनता को भी बेहतर सुरक्षा और प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करवाएगा।



