Follow Us:

18 जुलाई को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, इच्छुक अभ्यर्थी 5 से 18 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली डिप्लोमा इन एंलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड)-2021 शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में 18 जुलाई को होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्य़क्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी)-2021 को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून से लेकर 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और फिजिकल हैंडीकेप के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org. में अपलोड किए गए प्रोस्पेक्टस का ध्यान में पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।