Follow Us:

अब दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना AC बसों में साधारण किराए में सुहाना सफ़र

|

धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला मंडल की ओर से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एसी बसों में साधारण किराया देना होगा। इससे पहले एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एसी का अलग से शुल्क अदा करना पड़ता था लेकिन अब धर्मशाला मंडल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी बसों में भी साधारण किराया कर दिया है ताकि इन लंबे रुटों पर दौड़ने वाली बसों में यात्रियों को साधारण किराया में एसी की सुविधा दी जा सके।

वही डीएम एचआरटीसी मंडल धर्मशाला पंकज चड्ढा ने कहा कि यात्री अब एसी बसों में बाहरी राज्यों सहित दूर-दराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे एचआरटीसी की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा।

अब लोगों व पर्यटकों को जोगिंद्र नगर-दिल्ली वाया मंडी का छह बजे पुराना 1050 से अब 857 रुपए, जोगिंदरनगर-लुधियाना 573 से 496 में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064 से 861,धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960 से 784 रुपये किया गया है इसी के साथ चम्बा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177 से 965, चम्बा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763 से 669 और चम्बा-शिमला वाया चंडीगढ 1054 से 906 कर दिया गया है।

ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 में पहुंच पाएंगे डीएम ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे केपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ जा पाएंगी उन्होंने कहा कि किराये में कटौती के चलते अब ज्यादा यात्री एचआरटीसी के बसों में सफर कर सकते है जिसका सीधा फायदा यात्रियों सहित एचआरटीसी को भी मिलेगा।