Follow Us:

दिल्ली-धर्मशाला हवाई सेवा में कटौती, जानें वजह

|

Gaggal Airport flight cuts; पर्यटन के ऑफ सीजन के चलते विमानन कंपनियों ने दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर उड़ानों की संख्या में कमी कर दी है। स्पाइस जेट ने 28 फरवरी तक इस रूट पर केवल एक उड़ान संचालित करने का फैसला लिया है, जबकि एलायंस एयर 30 मार्च तक केवल रविवार के दिन उड़ान भरेगा। पर्यटन सीजन में इस रूट पर सात से आठ उड़ानें संचालित होती हैं, जिससे गगल एयरपोर्ट काफी व्यस्त रहता है।

बुकिंग साइट्स के अनुसार, 30 मार्च तक एलायंस एयर की फ्लाइट केवल रविवार को ही चलेगी, जिसका शेड्यूल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, स्पाइस जेट 28 फरवरी तक एक ही उड़ान संचालित करेगा। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स सप्ताह में तीन दिन (रविवार, बुधवार, शनिवार) एक-एक बार और चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार) दो-दो बार गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।

मार्च से स्पाइस जेट दोबारा अपनी दो उड़ानें शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा, शिमला से भी गगल एयरपोर्ट के लिए एक उड़ान संचालित हो रही है, जबकि चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन सीजन में गगल एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 10 तक पहुंच जाती है। इस दौरान दिल्ली-धर्मशाला रूट पर सात से आठ उड़ानें संचालित होती हैं।

गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली से आने वाली कुछ उड़ानें अस्थायी रूप से कम की गई हैं, लेकिन मार्च में शेड्यूल बदलने के साथ ही यह दोबारा शुरू हो जाएंगी।