हिमाचल प्रदेश को दिल्ली के लिए 137 क्यूसेक अधिशेष पानी छोड़ने की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, “1993 में दिल्ली के लिए पानी की जो मात्रा तय की गई थी, 30 साल बाद भी हमें उतनी ही मात्रा में पानी मिल रहा है।”
दिल्ली की जनसंख्या कई गुना बढ़ गई है। मैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू से दो बार मिला और हमने कहा कि हम राज्य से पानी खरीदना चाहते हैं और मुख्यमंत्री इस पर सहमत थे। हम केवल हरियाणा की भाजपा सरकार से कह रहे थे कि कम से कम हमें हिमाचल प्रदेश का पानी लेने दीजिए दिल्ली को देना चाहते हैं हरियाणा की बीजेपी सरकार ने कहा कि हम आपको पानी के लिए रास्ता भी नहीं देंगे…
क्या केंद्र सरकार को पहल नहीं करनी चाहिए थी कि हरियाणा पानी के लिए रास्ता दे…क्या सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा, यह पहले ही किया जाना चाहिए था, मैं सुप्रीम कोर्ट और हिमाचल प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.