Follow Us:

दिल्ली से धर्मशाला आने वाली फ्लाइट में देरी, 1 बजे के बाद नगरोटा पहुंच सकते हैं RS बाली

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे आप सभी को यह बताते हुए खेद हो रहा है कि दिल्ली से धर्मशाला के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट जो सुबह 9.30 बजे उड़ान भरने वाली थी. अपने समय से विलंबित हो रही है और अभी तक टेक-ऑफ नहीं कर पाई है.

मैं आज पार्टी से विशेष अनुमति लेकर कर्नाटक चुनाव से अपनी विधानसभा नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय कॉलेज के कार्यक्रम और जदरांगल मेले में शामिल होने आया था. लेकिन सुबह 8 बजे से मैं एयरपोर्ट पर हूं और फ्लाइट किन्ही कारणों से अभी तक टेक-ऑफ नहीं कर पाई है. स्पाइसजेट के सूचना विभाग के अनुसार फ्लाइट 1 बजे तक टेक-ऑफ कर सकती है.