Follow Us:

AGM बैठक में सफाईकर्मीयों की मांगे नहीं हुई पूरी, हड़ताल जारी

पीं. चंद |

शिमला में AGM की बैठक में अपनी मांगे पूरी न होने पर सैहेब सोसाइटी के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। आज यानि सोमवार को सफाई कर्मियों ने आपात बैठक बुलाई है कि आगे उनकी क्या रणनीति रहेगी। दूसरी और नगर निगम शिमला शहर की सफाई व्यवस्था को ओइटसोर्स करने के बारे में विचार कर रहा है। यदि नगर निगम शिमला और सफाई कर्मियों के बीच सुलह नहीं होती है तो पहले ही गंदगी की समस्या से जूझ रहे शिमला और सफाई कर्मियों दोनों की समस्याएं बढ़ सकती है।
 
गौरतलब है कि सैहब सोसायटी के कर्मचारी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। पिछले कुछ माह से कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं। सफाई कर्मियों की मांगो के लिए 12 सितंबर को AGM की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक को दौरान कोरम पूरा न होने से सफाई कर्मियों के मानदेय का मामला अटक गया है। जिसके बाद नाराज सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए थे।