Follow Us:

दयोरी पाठशाला में एक दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर

|

मंडी, 6 जून: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोरी में गुरूवार को एक दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर पाठशाला परिसर के साथ तथा गांव के चारों ओर उगी भांग को उखाड़ कर उसे नष्ट किया। यह एक दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों की मदद से कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार व दीप लता की देखरेख में आयोजित किया गया।

पूरे इलाके से भांग की खेती को उखाड़ कर उसे एक जगह एकत्रित किया व उसे नष्ट करके यह संदेश दिया कि इस तरह की खेती चाहे मलकीयती भूमि पर हो या जंगलात की जमीन पर हो किसी भी तरह से नहीं होनी चाहिए। स्वयंसेवियों ने लोगों से आग्रह किया कि वह इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर प्रधानाचार्य व कार्यक्रम प्रभारियों ने नशे के खात्मे को लेकर स्वयंसेवियों से हर स्तर पर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।