Follow Us:

ऊना से वृंदावन के लिए चलेगी एचआरटीसी बस : उपमुख्यमंत्री

|

  • उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के श्री राधाकृष्ण मंदिर महासम्मेलन में लिया भाग, शोभायात्रा में हुए शामिल।
  • श्री वृंदावन के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की घोषणा, धार्मिक स्थलों के संरक्षण का आश्वासन।
  • 12 फरवरी को माता के जागरण का निमंत्रण, धर्मपत्नी की इच्छा पूरी करने हेतु आयोजन।

Mukesh Agnihotri Radhakrishna Mahotsav: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के कोटला कलां स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर महासम्मेलन महाउत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेका और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भव्य शोभायात्रा में भाग लेते हुए भगवान श्री राधाकृष्ण की पालकी को श्रद्धापूर्वक उठाया।

शोभायात्रा में भजन सम्राट संत चित्र-विचित्र महाराज के भक्तिमय भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष 1 से 12 फरवरी तक धार्मिक समागम आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते हैं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बाबा बाल जी महाराज आश्रम से श्री वृंदावन के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऊना को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है और सरकार मंदिरों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर ध्यान दे रही है।

 

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को बाथू में माता के जागरण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उनकी धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में हो रहा है, जो पिछले वर्ष 9 फरवरी को स्वर्ग सिधार गई थीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया।