जिला कुल्लू के ढालपुर में हजारों बाद्य यंत्रों पर देवधुन बलाई गई। ढोल-नगाड़ों, रणसिंगों, शहनाईयों सहित अन्य वाद्य यंत्रों की थाप पर हजारों बाजंतरियों ने देवधुनें बजाई। इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजूद रहे। उनके साथ वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, एपीएमसी के चैयरमैंन अमर ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में देवधुनों को 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड' में दर्ज़ किया गया है। जिसका सीएम हिमाचल प्रदेश में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के अधिकारियों से सर्टीफिकेट भी प्राप्त किया।
उधर, मुख्यमंत्री के कुल्लू आगमन पर जगह जगह उनका स्वागत किया गया। सबसे पहले मौहल रैस्ट हाउस में एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने बाजे-गाजे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री पर पुष्पबर्षा की। इस दौरान मौहल रैस्ट हाउस में मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि रमेश शर्मा को जो जिम्मेदारी दी है इसका लोगों को फायदा पहुंचे इसके लिए सरकार भी बचनबद्ध है और उन्होंने कहा कि रमेश शर्मा ने संगठन के लिए कार्य किया है। जिसके चलते सरकार की ओर से उन्हें यह पद नवाजा गया है।