Follow Us:

पेपर लीक मामले में डीजीपी ने बनाई 8 सदस्यों की टीम, अभी तक 3 लोग गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

HRTC कंडक्टर भर्ती मामले में डीजीपी हिमाचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संजय कुंडू ने कहा कि 8 लोगों को SIT टीम मामले की जांच कर रही है। पेपर लीक के खिलाफ अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें लक्की शर्मा और सन्नी शर्मा पुत्र हेमराज शर्मा निवासी बताड़ी रोहड़ू शिमला और मनोज कुमार पुत्र आत्माराम निवासी ज्वाली जिला कांगड़ा का नाम शामिल है। 

डीजीपी ने कहा कि इस 8 सदसीय SIT टीम का नेतृत्व पुलिस उप महानिरीक्षक बिमल गुप्ता करेंगे। इसके अलावा विमुक्त रंजन- एसपी कांगड़ा, मोहित चावला- एसपी शिमला, संदीप धवल- एसपी साईबर क्राइम शिमला, संदीप भारद्वाज- एसपी सीआईडी, अशोक कुमार- पुलिस उपाधीक्षक सोलन, रेणु कुमारी- पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर, करण सिंह गुलेरिया- पुलिस उपाधीक्षक मंडी को इस जाच दल का सदस्य बनाया गया है। 

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी सदस्यों को विभिन्न जिलों से चुना गया है क्योंकि जांच में राज्य के व्यापक प्रभाव हैं। यह पूरे प्रकरण के पीछे किसी संगठित गिरोह या समूह की संलिप्तता का पता लगाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि एसआईटी परीक्षा के संचालन में किसी अनियमितता / चूक की भी जांच करेगी।