विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता सुभाष चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी गज-शाहपुर लाईन का कंडक्टर की क्षमता बढ़ाने और बदलने का कार्य प्रगति पर है। जिसके कारण 24 मार्च को 33 केवी उपकेन्द्र गज की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत आने वाले गांव भित्तलू, चम्यारा, करेरी, घेरा, घरोह, ओडर, बण्डी, कल्याड़ा और लाझणी सहित अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर रैत फीडर से सप्लाई नहीं मिलती है तो डढम्ब, भटेच्छ, ठारू, चड़ी, डडियाला और टूडू सहित सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया किया 33/11 केवी उपकेन्द्र के अन्तर्गत 33 केवी लाईन तोतारानी और 11 केवी लाईन कैन्ट की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।