सिद्ध गोरिया मंदिर परिसर की सफाई कर स्वछता अभियान का समापन
14 जनबरी से चलाया था पूर्व विधायक ने स्वच्छ तीर्थ अभियान
विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व विधायक ने लिया भाग
धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूर्व विधायक विशाल नेहरिया द्वारा चलाये गये स्वच्छ तीर्थ अभियान का सोमबार को सिद्ध गोरिया मंदिर सिद्धवाड़ी में सफाई कर समापन किया गया.
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते सिद्ध गोरिया मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के बाद पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की। इससे पूर्व पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कचहरी अड्डा और कोतवाली बाजार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया, जबकि खनियारा स्थित भगवान इंदरु नाग मंदिर में आयोजित विश्व शांति और बारिश को लेकर हुये हवन यज्ञ में भाग लिया।
पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आयोजित स्वच्छ तीर्थ अभियान का सोमबार को समापन किया गया है। अभियान का भले ही समापन किया गया हो, लेकिन तीर्थ स्थलों में स्वछता कार्य आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि चामुंडा मंदिर परिसर से स्वछता अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद हनुमान मंदिर, माता कुणाल पथरी, भगसू नाग मंदिर, गीता भवन कोतवाली बाजार, शनि मंदिर दाड़ी, भगवान इंदरु नाग मंदिर परिसर में सफाई की गई। सोमबार को आयोजित कार्यक्रम में बाघणी पंचायत उप प्रधान श्री विजय कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।