Follow Us:

धर्मशाला के होटल धौलाधार में भीषण आग, अफरातफरी, HPTDC चैयरमेन आरएसबाली भी मौके पर पहुंचे

➤ धर्मशाला के प्रसिद्ध होटल धौलाधार में भीषण आग, किचन से शुरू होकर रिसेप्शन तक फैली
➤ दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, पूरा आसपास का क्षेत्र खाली कराया गया
➤ एचपीटीडीसी चेयरमैन आरएस बाली, डीसी कांगड़ा व एसडीएम मौके पर, हाल में हुए रेनोवेशन क्षेत्र में भी आग तेजी से फैली


धर्मशाला। हिमाचल पर्यटन निगम (HPTDC) के प्रमुख होटल धौलाधार में गुरुवार शाम भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार आग किचन क्षेत्र से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में रिसेप्शन तक पहुंच गई, जिससे रिसेप्शन का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया।

आग की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। होटल की इंटीरियर सजावट में लकड़ी का भारी उपयोग होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन लकड़ी की संरचना और ऊपरी मंजिलों पर चल रहे रेनोवेशन कार्य के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए होटल में मौजूद कर्मचारियों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। होटल के आसपास के पूरे क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया गया है, ताकि भीड़ बचाव कार्य में बाधा न बने।

घटनास्थल पर एचपीटीडीसी चेयरमैन आरएस बाली, डीसी कांगड़ा और एसडीएम धर्मशाला उपस्थित हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार होटल की छत पर हाल ही में एक करोड़ रुपये की लागत से शीट बदली गई थी, और आग इस क्षेत्र में भी तेजी से फैल रही है।

कोतवाली बाजार स्थित होटल धौलाधार विंटर सत्र के दौरान प्रशासनिक व मीडिया कर्मियों के प्रमुख आवास के रूप में उपयोग में लाया जाता था। आग लगने के कारणों और नुकसान का विस्तृत आकलन बाद में दमकल विभाग व प्रशासन करेगा।