Follow Us:

धर्मशाला: ढगवार और गमरु में वोल्टेज की समस्या जल्द होगी दूर!

|

धर्मशाला: विद्युत मंडल धर्मशाला के अंतर्गत ढगवार और गमरु में वोल्टेज की समस्या जल्द दूर होगी इन दोनों जगहों पर 13 करोड़ रुपये की लागत से सब-स्टेशन निर्मित किए जाएंगे। इनके माध्यम से ग्राहकों को क्वालिटी वोल्टेज मिलेगी केंद्र सरकार की रिवेम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में ढगवार और गमरु सब स्टेशन स्वीकृत हुए हैं ढगवार सब-स्टेशन के लिए भूमि भी ट्रांसफर हो चुकी है।

ढगवार व गमरु में निर्मित होने वाले सब-स्टेशन टेंडरिंग स्टेज पर हैं दोनों सब-स्टेशन के निर्माण पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और प्रति सब-स्टेशन 6.50 करोड़ रुपये खर्च आना प्रस्तावित है सब-स्टेशन बनने के बाद ढगवार के आसपास के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी, वहीं ओवरलोडिंग की समस्या भी दूर होगी वर्तमान में जो स्टेशन बिजली की सप्लाई कर रहा है, वो मैक्सिमम कैपासिटी पर जा चुका है सब-स्टेशन बनने के बाद लोगों को विद्युत कट और वोल्टेज समस्या से निजात मिलेगी।

वर्तमान में विद्युत मंडल धर्मशाला की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत एलटी कंडक्टर कंजेशन दूर करने के लिए इसे केबल में कन्वर्ट का कार्य किया जा रहा है विद्युत बोर्ड की मानें तो धर्मशाला को फीड करने वाले सब स्टेशन में तोता रानी, कालापुल और सिद्धपुर सब-स्टेशन प्रमुख हैं इनमें से काला पुल और सिद्धपुर सब-स्टेशन को हाल ही में अपग्रेड किया गया है, वहीं तोता रानी सब-स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य जारी है।

एक्सईएन विद्युत बोर्ड मंडल धर्मशाला विकास ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार आरडीएसएस के तहत धर्मशाला में दो सब-स्टेशन ढगवार और गमरु में स्वीकृत हुए हैं तथा ढगवार के लिए भूमि ट्रांसफर हो चुकी है इन दोनों के टेंडर विद्युत बोर्ड के माध्यम से आरडीएसएस में लगे हैं टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनका कार्य शुरू कर दिया जाएगा दोनों की लागत 13 करोड़ रूपये आएगी तथा यह दोनों सब-स्टेशन टेंडरिंग स्टेज में हैं।