Follow Us:

धर्मशाला: शहीद स्मारक में स्थापित किया गया INS विक्रांत का मॉडल

मृत्युंजय पूरी |

धर्मशाला के शहीद स्मारक में आईएनएस विक्रांत का एक मॉडल स्थापित किया जाएगा जिसे जल्द पर्यटक और स्थानीय लोग निहार सकेंगे। हालांकि भारतीय नेवी का यह एयर क्राफ्ट केरियर असली नहीं है लेकिन इसका डिज़ाइन हूबहू बनाया गया है। आने वाले समय में इसकी हिस्ट्री को भी साथ में लिखा जाएगा ताकि देखने वालों को पता चल सके कि इसका क्या महत्व है।

आपकी जानकारी के लिए बात दें, कि आईएनएस विक्रांत देश में निर्मित पहला एयर क्राफ्ट कैरियर था, जिसे 1960 में भारतीय नेवी में शामिल किया गया था। 1997 तक इस एयर क्राफ्ट केरियर ने अपनी सेवाएं दी और उसके बाद इसे रिटायर कर दिया गया था। धर्मशाला में युद्ध स्मारक के साथ-साथ बहुत खूबसूरत युद्ध संग्रहालय भी है जहां भारतीय सेना के तीनों अंगों से जुड़ी कई यादगार और सामरिक महत्व की चीजें रखी गई हैं।