धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित होने वाले समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते पुलिस जवान, होमगार्ड, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस कार्यकर्ता रिहर्सल में जुटे हुए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत सुबह 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया जायेगा। समारोह में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, उत्कृष्ट कार्य वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड में मनाया जाएगा। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बतौर मुख्या आतिथि शिरकत करेंगे। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान पुलिस ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राज्यपाल करेंगे शिमला में गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में सम्मिलित होंगे। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त किन्नौर रिकांगपिओ में और उपायुक्त लाहौल-स्पिति केलांग में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।