Follow Us:

धर्मशाला में चिट्टा विरोधी वॉकथॉन, राधे राधे विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने मंच से लगाए राधे राधे के नारे

➤ धर्मशाला में चिट्टे के खिलाफ सरकार की बड़ी वॉकथॉन, मुख्यमंत्री सुक्खू हुए शामिल
➤ राधे राधे विवाद के बीच मंच से मुख्यमंत्री ने लगाए “राधे राधे” और “राम राम” के नारे
➤ CM ने चिट्टा सूचना पर लाखों रुपये इनाम की घोषणा, एंटी-STF बनाने का एलान


हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सोमवार को चिट्टा विरोधी अभियान के तहत एक विशाल वॉकथॉन आयोजित की गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दाड़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला तक आयोजित इस जागरूकता वॉक में हिस्सा लिया। वॉकथॉन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए और नशा न करने की शपथ ली।

राधे राधे विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने मंच से “राधे राधे” और “राम राम” के नारे लगाए, जिसकी पूरे कार्यक्रम में चर्चा रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टा बेचने वालों के लिए देवभूमि हिमाचल में कोई जगह नहीं, और सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी।

सीएम सुक्खू ने बताया कि वर्ष 2024 में NDPS एक्ट को कड़ाई से लागू किया गया, जिसके तहत 40 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। उन्होंने घोषणा की कि नशा उन्मूलन के लिए प्रदेश में एंटी-STF गठित की जाएगी, जो संगठित ढंग से नशा माफिया के खिलाफ काम करेगी।

सूचना देने वालों को बड़े इनाम

मुख्यमंत्री ने चिट्टे की सूचना देने वालों के लिए लाखों रुपये के इनाम की घोषणा की। इनाम इस प्रकार तय किए गए—

  • 2 ग्राम पर 10,000 रुपये

  • 5 ग्राम पर 25,000 रुपये

  • 25 ग्राम पर 50,000 रुपये

  • 1 किलो पर 5 लाख रुपये

  • 5 किलो पर 10 लाख रुपये

  • नेटवर्क के सरगना को पकड़वाने पर 5 लाख रुपये

सूचना 112 नंबर पर गोपनीय रूप से दी जा सकेगी। सरकार ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा और 30 दिनों के भीतर इनाम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नारा दिया— “हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे… मेरा हिमाचल, चिट्टा मुक्त हिमाचल।”
प्रदेश में चिट्टे के बढ़ते दुष्प्रभावों, मौतों और बेरोजगारी के कारण बढ़ती मांग-आपूर्ति के मुद्दे पर भी उन्होंने चिंता जताई।