बड़सर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने स्थानीय डिग्री कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्लासरूम से लेकर बाथरूम तक गंदगी फैली हुई मिली। कालेज के शौचालयों की स्थिति ऐसी नजर आई जैसी कि बस अड्डों पर बने शौचालयों की भी नहीं होती है। वहीं चारों ओर फैली गंदगी से ऐसा लग रहा था कि मानो इन शौचालयों को पिछले कई महिनों से साफ नहीं किया गया हो।
इस पर विधायक ने कॉलेज प्रशासन को साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये। कालेज के छात्रों मिल कर उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना। छात्रों से भी उन्होने ने साफ सफाई रखने की अपील की। इसके अलावा कालेज प्रशासन को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था बेहतर कर कालेज में विद्या ग्रहण करने का माहौल बेहतर बनाया जाये। इस दौरान कालेज प्रिंसीपल से कालेज की अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा की।
वहीं विधायक ने कहा कि किसी कॉलेज में ऐसी गंदगी आज दिन तक नहीं देखी गई। प्रशासन व्यवसथा में सुधार करने बारे कहा गया। और साथ ही यह भी कहा कि शीघ्र ही दोबारा ऐसा औचक निरीक्षण किया जायेगा