Follow Us:

फतेहपुर उप-चुनाव को देखते हुए जिला स्तरीय स्थायी समिति सदस्य नियुक्त: DC कांगड़ा

|

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन के उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के विशिष्ट मामलों पर विचार करने और आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के निर्देशों के अनुसरण में जिला स्तरीय स्थायी समिति का विस्तार किया गया है। इस समिति में जिला कांगड़ा के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और तहसीलदारों को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति के सदस्यों का अधिकार क्षेत्र उनका अपना संबंधित विधानसभा क्षेत्र होगा। उन्होंने बताया कि इस समिति में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नूरपुर, इंदौरा, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, शाहपुर, बैजनाथ और धीरा सदस्य होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालना करने और अपने अधिकार क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये में जितनी बार आवश्यकता होगी, उतनी बार जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।