माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा आयोजित पंचम वेदांग एवं अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि रहें डॉ. सुभाषचन्द्र जोशी को स्मृति चिन्ह देकर पुष्पाहारों द्वारा सम्मानित किया गया। समाजसेवी डॉ. सुभाष चंद्र जोशी को यह सम्मान माँ भुवनेश्वरी कर्मकांड शोध संस्थान के संचालक आचार्य पंडित संतोष भार्गव, महंत जुगल किशोर माहेश्वरी, आचार्य अनिल वत्सल व्यवसायी जितेन्द्र गुप्ता द्वारा देशहित में किए गए विभिन्न सेवा कार्यो एवं उनके शोधकार्य श्रीमदभागवत के विलुप्त श्लोकों की खोजकार्य हेतु दिया गया।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता तुल्य मनोरमा जैन, केसरीमल जैन, परम मित्र सुनील जैन (डाइरेक्टर ऑफ श्रीकृष्णा देवकॉन लिमिटेड एवं फिल्म प्रोड्यूसर), बड़े भाई निरिजन सिंह चौहान (राजस्व प्रभारी नगर निगम, इंदौर), इष्ट मित्रों शैलेष अम्बोर, संजय कटारिया, सुदर्शन गुप्ता, डॉ. संजय वर्मा, सुधीर देड़गे, राजू तापड़िया, नीतिन जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, विकास जैन, आशीष जैन, शशांकजैन, सन्नी, बड़े भैया-भाभी नीता-विजय जोशी, पत्नी ज्योति जोशी, पुत्र प्रखर जोशी, पुत्रवधु शिप्रा, डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, संजय, अखिलेश, राजेश, सुनील, अनिल, रुपेश, डॉ कृतिका, अनुजा, अमीषा, अभिषेक, आदित्य, साक्षी, अदिति, माधव आदि द्वारा हर्ष जताते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी। डॉ. सुभाषचन्द्र जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपने स्वर्गीय माता-पिता स्व. राधेश्याम जोशी एवं स्व. भगवती देवी के श्री चरणों में समर्पित किया।