➤ भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हादसा
➤ 21 जवान सवार थे, 10 की मौत, 11 को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया
➤ ड्राइवर के वाहन से नियंत्रण खोने की प्रारंभिक जानकारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को बड़ा सैन्य हादसा हो गया। भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास सेना की गाड़ी करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। वाहन में 21 जवान सवार थे, जो डोडा से ऊपरी पोस्ट की ओर जा रहे थे।

हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल जवानों को मौके से हेलिकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।
![]()
रेस्क्यू टीमों ने दुर्गम इलाके में त्वरित अभियान चलाया। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू किया गया।

हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। अमित शाह, राजनाथ सिंह, उमर अब्दुल्ला, प्रियंका गांधी, महबूबा मुफ्ती और डॉ. जितेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने शोक जताया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

तीन दिन पहले किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था, जिसके बाद यह हादसा क्षेत्र में दूसरी बड़ी दुखद घटना है।



