प्रदेश के जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली डोल भटेड़ पंचायत की प्रधान शालू को पंचायत में किए गए बेहतरीन कार्य के लिए “नेशनल आइडियल सरपंच” के अवार्ड से नवाजा जाएगा. दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में 26 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा.
26 वर्षीय शालू ने जेबीटी एमए की डिग्री भी हासिल की है. शालू ने प्रधान बनने के बाद एक साल के कार्यकाल में गरीब परिवारों के 92 शौचालय का निर्माण करवाया. जबकि करीब 50 शौचालय बनवाने की तैयारी चल रही है. शालू राष्ट्रीय सरपंच संघ उत्तर जोन की महासचिव और बिटिया फाउंडेशन की राज्य सचिव भी हैं.