Follow Us:

एक दिवसीय जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता खैरा में संपन्न

|

डरोह: हिमाचल प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से खैरा के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर केटागिरी में जिला स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इनक्लाइन बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुलह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जगजीवन पाल थे व स्पैशल गैस्ट अक्षय कुमार ज्वैलरी शाॅप खैरा थे। इस प्रतियोगिता में नूरपुर, बैजनाथ, शाहपुर, धर्मशाला, भवारना,खैरा,जिम्स के लगभग 150 प्रतिभागियों ने इस खेल में हिस्सा लिया। नौ साल के शिवांग कुमार इस खेल के मुख्य आकर्षण रहे।

रैफरी की भूमिका पंकज जम्वाल,सौरभ कुमार व सैलाब जोशी ने निभाई। सब-जूनियर लाइट वेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग 52 किलो ग्राम भार में गौरव, पुलकित और कुणाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलो ग्राम भार सब-जूनियर में मोहित, आदित्य और प्रिंस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ-साथ लड़कियों के 46 किलो ग्राम भार में सेजल व स्मृति क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहीं।

इनक्लाइन बैंच प्रेस जूनियर के 60 किलो ग्राम भार में मनदीप व विकास क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे। 85 किलो ग्राम भार इनक्लाइन बैंच पर में विमोक्ष, कैलाश,अक्षय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस बीच भवारना जिम प्रथम, द्वितीय स्थान पर रैत जिम रहा जबकि खैरा जिम तृतीय स्थान पर रहा।इस दौरान स्ट्रोंग मेन का खिताब लड़कों में कैलाश तमंग ने टोटल 485 किलो ग्राम भार उठाकर जीता जबकि लड़कियों में अनुराधा ने यह खिताब 165 किलो ग्राम भार उठाकर जीता। लड़कों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को एसोसिएशन की ओर से एक एक किलो पीनेट वटर दिया जबकि लड़कियों को आधा आधा किलो पीनेट वटर दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव सिंह, उपाध्यक्ष पंकज जम्वाल, महासचिव अजीत सिंह, सहसचिव पवन कुमार, सैलाब जोशी,सौरभ परमार,और संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।