Follow Us:

लाहौल-स्पीति के तिंदी में हिमखंड गिरने से शराब का ठेका तबाह

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला में भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते लाहौल के तिंदी के पास एक ग्लेश्यिर गिरने से शराब का ठेका पूरी तरह से तबाह हो गया है। इसके साथ ही ठेके के साथ लगते दो घरों की छतों को भी ग्लेश्यिर गिरने से नुक्सान पहुंचा है। डीसी लाहौल स्पीति अश्विनी चौधरी ने बताया कि हालांकि अभी तक जानी नुक्सान होने की जानकारी नहीं है ।लेकिन एक शराब ठेके को भारी नुक्सान पहुंचा है।

डीसी लाहौल स्पीति ने भारी बर्फबारी के चलते घाटी में अलर्ट जारी कर दिया है और साथ में शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण घाटी में बिजली भी गुल हो गई है।

जानकारी के अनुसार केलांग, उदयपुर, तिंदी अढ़ाई फुट, सिस्सू 4 फुट, तिंगरेट में 3 फुट, कोकसर में 4 फुट, केलांग में 5 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू जिला की तमाम ऊंची पहाड़ियों में भी 2 से 4 फुट तक बर्फबारी हुई है।