ड्रग विभाग ने सोलन के बड़ोग में एक दवा उद्योग का ओरल पाऊडर उत्पादन लाइसेंस रद्द कर दिया है जबकि सोलन के 3 दवा उद्योगों को नोटिस भी जारी किए हैं। इन उद्योगों पर खामियों के चलते यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार बड़ोग के दवा उद्योग में अब ओरल पाऊडर का उत्पादन अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है। ड्रग विभाग ने उक्त उद्योग के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थीं। इस पर विभाग ने उक्त उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन जवाब से जब विभाग संतुष्ट नहीं हुआ तो उन पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।
नियमों को ताक पर रख हो रहा था दवाइयों का उत्पादन
ड्रग विभाग ने सोलन के जिन 3 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें नियमों को ताक पर रखकर दवाइयों का उत्पादन किया जा रहा था। ड्रग निरीक्षक ने इन तीनों उद्योगों का निरीक्षण किया और इनमें कई खामियों को पाया। निरीक्षक ने इसकी रिपोर्ट बनाकर राज्य दवा नियंत्रक को भेज दी, जिसके आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।