हिमाचल

लाहौल-स्पीति: नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम

केलांग: जिला लाहौल स्पीति में उप- मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, लाहौल-स्पीति के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता और संवेदीकरण अभियान को ले कर ग्राम पंचायत गोंदला में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | शिविर के दौरान शिमला से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता और संवेदीकरण अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से गोंधला ग्राम पंचायत के लोग भी जुड़े रहे |

ग्रामीणों ने शिमला से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान,कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का संबोधन वर्चुअल माध्यम से देखा और कानूनी पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की | ग्राम पंचायत गोंधला में अध्यक्ष उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति लाहौल कुल्लू सीनियर सिविल जज एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा की नशीली दवाइयों के दुरुपयोग के शिकार लोगों को नशे के चुंगल से बचाने व स्वस्थ जीवन यापन के लिए प्रेरित करने की प्रथम नैतिक जिम्मेवारी परिवार व समाज की रहती है |

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बच्चों को पारिवारिक परिवेश में उच्च नैतिक व संस्कारी शिक्षा से मजबूती प्रदान करने पर बल दें ताकी नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से विशेषकर युवाओं को सुरक्षित रखा जा सके | मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल ने कहा कि कानून व संस्कार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, नैतिक शिक्षा से ही कानून की सही अनुपालना सुनिश्चित होती है लिहाजा आज के बदलते परिवेश में भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए नैतिक शिक्षा एवं जागरूकता नितांत आवश्यक है |

उन्होंने यह भी कहा कि नशीली दवाइयों के दुरुपयोग के शिकार लोगों के लिए कानूनी सहायता का भी प्रावधान है | एडवोकेट विशन सिंह ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर कानूनी प्रावधानों जानकारी देते हुए कहा कि घाटी में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को लेकर भी लोगों को असामाजिक तत्वों से जागरूक रहना चाहिए| थाना प्रभारी केलांग सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने युवक मंडल महिला मंडल व स्थानीय लोगों से आग्रह किया की स्कूलों,गांवों या आसपास के क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखें और तुरंत पुलिस सहायता केंद्र में कॉल करें या पंचायत के नुमाइंदों को सूचित करें |

स्वास्थ्य विभाग की डॉ. नैनसी ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों रोकथाम व उपचार के बारे में भी जानकारी दी | इससे पूर्व ग्राम पंचायत गोंधला के प्रधान सूरज ठाकुर वह स्वयं सहायता समूह की प्रधान पूनम ने भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल का पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया | शिविर में युवक व महिला मंडल के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे |

Kritika

Recent Posts

Kangra News: हरसर में ट्रैक्टर पलटा, तीन युवकों की मौके पर मौत

Kangra Tractor Accident:  कांगड़ा जिले के हरसर, पुलिस थाना जवाली में एक सड़क हादसे में…

25 mins ago

शिमला मस्जिद विवाद: “सनातन सब्जी वाला” के बोर्ड से बढ़ी टेंशन

ShimlaControversy: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद विवाद के बीच देवभूमि संघर्ष समिति बाहर…

50 mins ago

Mandi: ईशा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीती, नेशनल के लिए चयनित

Himachal Pradesh Young Athletes: मंडी जिले के केलोधार की ईशा ठाकुर ने अंडर-14 श्रेणी में…

1 hour ago

Himachal: दिवाली बाद 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

2800 JBT TGT Recruitment: हिमाचल प्रदेश में दिवाली के बाद जेबीटी, टीजीटी और सीएंडवी शिक्षकों…

4 hours ago

विश्‍व में सादगी की मिसाल थे रतन टाटा, कभी नहीं रही दुनिया के अरबपतियों की सूची में आने की इच्छा

  एजेंसी/भाषा Ratan Tata Life: रतन टाटा भारत के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक…

5 hours ago

नहीं रहे रतन टाटा, 86 वर्ष की आयु में हुआ निधन, देश में शोक

  Ratan Tata death:  भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक और टाटा संस…

5 hours ago