-
फतेहपुर में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशा माफिया का मकान सीज
-
नशा तस्करी में बार-बार पकड़े गए नीरज कुमार के अवैध मकान पर जेसीबी चलाकर कार्रवाई
-
मकान को सील कर सरकारी संपत्ति में जोड़ा गया, भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी
Fatehpur drug mafia property sealed: पुलिस जिला नूरपुर के फतेहपुर उपमंडल में नशे के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है। गोलवां निवासी नीरज कुमार उर्फ कोबरा, जो बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त पाया गया था, के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्रशासन ने उसके अवैध मकान को सीज कर दिया।
यह कार्रवाई एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती की अगुवाई में कोर्ट के आदेशानुसार की गई। नीरज कुमार का मकान बन भूमि पर अवैध कब्जे में था। जेसीबी की मदद से मकान का वह हिस्सा, जो सड़क में आड़े आ रहा था, ध्वस्त कर दिया गया, जबकि शेष मकान को सील कर सरकारी संपत्ति में शामिल कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया में खलबली मच गई है।
डिप्टी एसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि नीरज कुमार बार-बार नशा तस्करी में पकड़ा जा रहा था, जिसके कारण यह सख्त कदम उठाया गया। मकान को सीज कर सरकारी संपत्ति में शामिल कर लिया गया है।
एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के तहत मकान को सील कर लिया गया है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नशा माफिया पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।