Follow Us:

कुल्लू: समय पर बर्फबारी नहीं होने से सेब के पौधों में बढ़ा बीमारी का खतरा

समाचार फर्स्ट |

जिला कुल्लू में लंबे समय से पर्याप्त बारिश नहीं होने से सेब के बगीचों में कीट पतंगों के पनपने की आशंका बढ़ गई है। सूखे के चलते कई बागीचों में कीटों के सक्रिय होने की अधिक संभावना बढ़ जाती है। बागवानी विभाग के उप निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि समय पर बर्फबारी न होने के कारण तापमान भी सामान्य से अधिक हो गया है। जो सेब और अन्य फसल के लिए बेहतर नहीं है। ऐसे में फलदार पौधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। बागवानी विशेषज्ञों के मुताबिक सूखे की चपेट में आने से पौधों पर कई बीमारियों के पनपने की संभावना है।
 
सूखे के चलते नए पौधों के लिए गड्ढों और तौलिया बनाने का कार्य भी नहीं हो रहा है। दिन के समय तो तापमान दिसंबर माह का नहीं लग रहा है बल्कि गर्मी के मौसम का एहसास हो रहा है। सूखे के कारण बगीचों में खाद व दवा डालने के तमाम कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं। वक्त पर कार्य न होने के चलते कीट पतंगों का हमला भी बढ़ सकता है। जिससे बगीचों में स्टेम बोरर, कैंकर, बूलीएफिड और सूली जैसे कीट पनपने की संभावना पैदा हो गई है