कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कई पर्यटन स्थल उभर कर सामने आए हैं. यहां पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे क्षेत्रों में कुल्लू की तीर्थन और जीभी घाटी भी एक है. लेकिन कुप्रबंधन के चलते यहां कुड़े के ढेर लग गए हैं.
पर्यटकों स्थलों में स्वागत यदि इस तरह से होगा तो कौन यहां आना पसंद करेगा? स्थानीय लोगों को और आसपास रह रहे लोगों को भी इससे बहुत परेशानी हो रही है, तीर्थन वैली टूरिज्म एसोसिएशन तथा जीभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन कई बार सरकार से आग्रह कर चुकी है.
उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को राज्यपाल को ज्ञापन भेज चुकी है कि इस ढेर को यहां से हटाया जाए जिससे हमारी पवित्र तीर्थन नदी भी दूषित होने से बच सके और इसकी पवित्रता बनी रहे और बंजार वासियों का पर्यटन कारोबार फल फुल सके, लेकिन अभी तक इस विषय में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.