हिमाचल प्रदेश में सप्ताह भर से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अभी चंबा भूकम्प का केंद्र रहता है, कभी कांगड़ा में धरती हिल रही है तो कभी किन्नौर और शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ये किसी बड़े भूकंप की चेतावनी है या किसी आपदा का अंदेशा, हालांकि अभी तक इन भूकंप के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि झटके बड़े नहीं आए हैं। लेकिन ये भूकंप के झटके सरकार और प्रसाशन को अलर्ट रहने की पूर्व चेतावनी है।
1905 में आए कांगड़ा के भूकंप के तबाही की निशान अब भी मौजूद है। उस वक़्त कम आबादी एवम बड़ी-बड़ी इमारतों की कमी के बाबजूद बीस हज़ार लोगों की जान भूकंप ने ले ली थी। उसी रिएक्टर पर यदि आज भूकम्प आता है तो तबाही का मंजर भयानक होगा।