-
ईडी ने मानव भारती विवि सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में अशोनी कंवर की 5.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कीं
-
आरोपियों ने फर्जी डिग्रियों की बिक्री से 387 करोड़ रुपये कमाकर विभिन्न राज्यों में संपत्तियां खरीदीं
-
इससे पहले ईडी ने जनवरी 2021 में 194.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी
ED attaches properties in fraud case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपी अशोनी कंवर की 5.80 करोड़ रुपये मूल्य की सात अचल संपत्तियों को अटैच किया है। ये संपत्तियां हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में स्थित हैं।
इस मामले में ईडी ने सोलन के धर्मपुर थाने में दर्ज तीन प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच में पाया गया कि मानव भारती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, राजकुमार राणा ने अपनी पत्नी अशोनी कंवर, बेटे मंदीप राणा और अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर एजेंटों और छात्रों से पैसे लेकर फर्जी डिग्रियां बेचीं। इन फर्जी डिग्रियों की बिक्री से आरोपियों ने 387 करोड़ रुपये कमाए।
इन पैसों का इस्तेमाल कर राणा और उनके परिवार ने विभिन्न राज्यों में चल और अचल संपत्तियां खरीदीं। ईडी ने इस मामले में राणा, अशोनी, मंदीप सहित 14 व्यक्तियों और दो संस्थाओं के खिलाफ विशेष अदालत (पीएमएलए), शिमला में अभियोजन शिकायत दायर की थी। विशेष न्यायालय ने 4 जनवरी 2023 को मामले में संज्ञान लिया था।
ईडी के अनुसार, मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अशोनी और मंदीप देश छोड़कर भाग गए थे। इससे पहले, 29 जनवरी 2021 को ईडी ने 194.14 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां भी कुर्क की थीं।