ED arrests in mining scam: हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने ब्यास और यमुना नदी के तटों पर अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों के मामले में ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कई शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनमें आरोप था कि खनन माफिया सरकारी जमीन पर अवैध खनन कर सैकड़ों करोड़ रुपये की आपराधिक आय अर्जित कर रहे हैं।
ईडी ने हिमाचल के कांगड़ा और ऊना जिलों के पुलिस थानों में दर्ज छह एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। इन एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि अवैध खनन गतिविधियों में टिपर, पोकलेन, जेसीबी, और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। निकाले गए खनिजों को ओवरलोड वाहनों के जरिए स्टोन क्रशरों तक पहुंचाया जा रहा था।
जांच के दौरान, हिमाचल और सहारनपुर में 12 जगहों पर छापेमारी की गई और खनन माफियाओं के परिसरों से अहम दस्तावेज जब्त किए गए। जब्त सामग्री से यह साफ हुआ कि ज्ञान चंद और उसके साथी ब्यास नदी से लेकर यमुना नदी तक फैले अवैध खनन कार्यों में लिप्त थे। ईडी के अनुसार, इस आय का इस्तेमाल अचल संपत्तियों और खनन मशीनरी जैसे ट्रक, टिपर, जेसीबी और क्रशर खरीदने में किया गया है।
ज्ञान चंद और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें आईपीसी 1860, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम 1984, और खान व खनिज (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 शामिल हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
Self-defense training for girls: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने…
हिमाचल बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन व मनरेगा मजदूर संगठन ने नारला से मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के…
Bhog project Baba Balak Nath: जिला स्तरीय खाद्य एवं सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में…
Himachal in Pencak Silat Championship: जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्टेडियम, श्रीनगर में 16 से 18…
Tong-Len Charitable Trust 20th anniversary: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारतीय जीवन दर्शन…
Annaprashan ceremony in Hamirpur: बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से मंगलवार को हमीरपुर…