ED Raid on BJP Leader : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर पर छापा मारा, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले भाटिया के आवास पर यह कार्रवाई क्यों हुई? क्या यह मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जमीन विवाद से जुड़ा है, या इसके पीछे कोई बड़ा राज छिपा है? इस कार्रवाई के बाद हरियाणा और हिमाचल की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इस रेड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फार्मा कंपनी की जांच में ED का शिकंजा
सूत्रों के मुताबिक, ED काफी समय से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित एक फार्मास्युटिकल फर्म की जांच कर रही थी। इसी क्रम में 7 दिसंबर 2024 को सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर को फर्म और उससे जुड़ी संपत्तियों का ब्योरा देने के निर्देश दिए गए थे।
इस जांच में भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया और उनकी पत्नी महक भाटिया का नाम सामने आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला विदित हेल्थकेयर नाम की फार्मा फर्म से जुड़ा है, जिसकी जमीनों को लेकर विवाद चल रहा था।
जमीन सौदे में अनियमितताओं की जांच
ED को जानकारी मिली कि विदित हेल्थकेयर के नाम पर किशनपुरा गांव में 6.04 बीघा जमीन दर्ज है, जिसका मालिकाना हक नीरज भाटिया के पास है। इसके अलावा, नवीन भाटिया के नाम पर भी 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन दर्ज है।
NCB की गिरफ्तारी से बढ़ा मामला
मामला तब और गंभीर हो गया, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भाजपा नेता नीरज भाटिया को अगस्त 2024 में गिरफ्तार किया था। उन पर कोडीन सिरप की अवैध बिक्री में शामिल होने का आरोप था। दिल्ली स्थित उनके घर पर छापा मारकर NCB ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं और 15 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।