Follow Us:

भाजपा-कांग्रेस राज में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: सुरजीत ठाकुर

निष्ठा चड्डा |

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल की गारंटियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डोर टू डोर अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 72 घंटे में 1 लाख घरों तक केजरीवाल की गारंटियों को पहुंचाया है.

केजरीवाल की गारंटियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए 25 सितंबर को पालमपुर से डोर टू डोर अभियान की शुरुआत सुरजीत ठाकुर ने की थी. तीन दिन में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 1 लाख लोगों तक आम आदमी पार्टी की गारंटियों को पहुंचाने में सफल रहे हैं. जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

इस दौरान फोन कॉल के माध्यम से 24 हजार लोग केजरीवाल की गारंटी के साथ जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी की गारंटी से 7045170451 नंबर पर मिस काल देकर जुड़ा जा सकता है. केजरीवाल की 11 गारंटियों पर हिमाचल की जनता को विश्वास है. आम आदमी पार्टी को हिमाचल की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. जिससे तय है कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 15 दिनों के अंदर प्रदेश के हर घर में केजरीवाल की गारंटियों को पहुंचाने में कामयाब होंगे. हिमाचल की जनता बदलाव के लिए तैयार है और आम आदमी पार्टी पहले विकल्प के रुप में जनता की पसंद बन रही है. गारंटियों को घर घर तक पहुंचाने का अभियान प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

भाजपा-कांग्रेस राज में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, 13 साल बाद भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की नहीं बनी बिल्डिंग, सरकार जमीन भी नहीं दे सकी : आप

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पिछले 30 सालों से हिमाचल में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बन रही है. कांग्रेस व भाजपा की सरकार के समय प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बदहाल है. प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है. प्रदेश के हजारों स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे है तो बहुत से स्कूल बिना शिक्षक के भी चल रही है.

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं भी बदहाल हैं. प्रदेश के बड़े मेडिकल कॉलेज में न तो अल्ट्रासाउंड होता है और न ही कोई टेस्ट होते हैं. गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 2-2 महीने की डेट दी जा रही है. यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और शर्म की बात है.

सुरजीत ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं को घेरते हुए कहा कि दोनों दलों के नेता युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं. भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर चाहते हैं कि देहरा में यूनिवर्सिटी बने तो धर्मशाला के नेता चाहते हैं कि धर्मशाला में बने. यह विश्व की पहली यूनिवर्सिटी होगी जिसके एक कैंपस से दूसरे कैंपस की दूरी 70 किलोमीटर हो गई.

आज 13 साल से अधिक का समय हो गया लेकिन यूनिवर्सिटी के लिए अभी तक सरकार जमीन ही नहीं दी सकी है. आज तक यूनिवर्सिटी की एक भी बिल्डिंग नहीं बन सकी है. जिससे साबित होता है कि भाजपा और कांग्रेस के नेता शिक्षा पर राजनीति कर रहे हैं और उन्हें युवाओं की शिक्षा की कोई चिंता नहीं है.

आम आदमी पार्टी पर नहीं चला भाजपा का आपरेशन लोटस, ईडी,सीबीआई से नहीं डरते आप के विधायक : आप

सुरजीत ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली और पंजाब में खरीदना चाह रही थी. लेकिन भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में फेल हो गया है.

आम आदमी पार्टी के विधायक ईडी और सीबीआई से डरते नहीं है. ईमानदार सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं होता है. कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिससे वह ईडी और सीबीआई के डर से भाजपा में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार और कट्टर देश भक्त हैं, वह डरने वाले नहीं है.

सरकार बनने पर हर गारंटी होगी पूरी, 6 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, कर्मचारियों को मिलेगी ओल्ड पेंशन स्कीम

टिकट आबंटन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी में टिकट सर्वे के आधार पर दिया जाता है. पार्टी के सर्वे में जो नंबर वन पर होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी में किसी पार्टी से आने वाले नेता के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने युवाओं को 6 लाख रोजगार देने का वायदा किया है. जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

पंजाब की सरकार को बने अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, पंजाब के 35000 युवाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार ने रोजगार दिया है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल जो गारंटी जनता को देते हैं, वह सरकार बनने पर सबसे पहले पूरा करते है. दिल्ली और पंजाब में जनता को दी गई सभी गारंटियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया गया है.

हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गारंटी को पूरा किया जाएगा. केजरीवाल ने प्रदेश के कर्मचारियों को गारंटी दी है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. सरकार बनने पर सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी.