Categories: हिमाचल

शिक्षा विभाग ने 30 स्कूलों को मांगें साइंस-कॉमर्स, कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

<p>शिक्षा विभाग में इस बार अपग्रेड किए गए 30 स्कूलों में ही साइंस-कामर्स विषयों को शुरू करने का प्रस्ताव कैबिनेट में ले जाएगा। हालांकि इससे पहले सरकार ने प्रदेश के 40 स्कूलों में इन विषयों को शुरू करने का प्लान बनाया था, लेकिन सरकार ने इस प्रोपोजल को मंजूरी नहीं दी थी। हैरानी की बात है कि इस साल के शुरू से ही लगभग 40 स्कूलों में साइंस और मैथ विषय को शुरू करने की मांग सरकार से उठाई जा रही है।</p>

<p>&nbsp;लेकिन सरकार ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को नामंजूर ही किया है। हालांकि अभिभावकों की मांग पर इस बार फिर से शिक्षा विभाग ने प्रोपोजल में कटौती कर केवल 30 स्कूलों में ही इन विषयों को शुरू करने का प्रस्ताव कैबिनेट में ले जाने की तैयारी की है। बता दें कि इससे पहले भी जब कैबिनेट में इस मामले को लाया गया था, तो इस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। हैरत है कि जिन स्कूलों में ये विषय शुरू किए भी गए हैं, उन स्कूलों में भी शिक्षक नहीं हैं।</p>

<p>&nbsp;ऐसे में नए स्कूलों में इन विषयों को शुरू करने से पहले सरकार कई बार सोचेगी। बता दें कि सरकारी स्कूलों में विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की तो जा रही है, लेकिन ज्यादातर शिक्षकों की भर्तियां केवल आर्ट्स में ही हो रही हैं। मेडिकल, नॉन मेडिकल और कॉमर्स के शिक्षकों की भर्तियां कम होने से छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे चौपाल, नेरवा आदि के सरकारी स्कूलों में इन विषयों के शिक्षकों के पद खाली होने की वजह से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में खासी दिक्कतें हो रही हैं।</p>

<p>बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से इस बार कैबिनेट में 30 नए स्कूलों में कॉमर्स और साइंस विषय शुरू करने की मांग उठाई जाएगी, तो वहीं शिक्षकों की नई भर्तियों पर भी विभाग की ओर से नया प्रोपोजल भेजा जा सकता है। लगभग 500 स्कूलों की रिपोर्ट विभाग के पास हाल ही में पहुंची है, जिसमें अभिभावकों की ओर से मांग की गई है कि इन स्कूलों में जल्द ही कॉमर्स और साइंस विषय पढ़ाने की सुविधा छात्रों को मुहैया करवाई जाए। शिक्षा विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के बाद केवल 30 महत्त्वपूर्ण स्कूलों में ही इन विषयों को शुरू करने का प्लान फिलहाल तैयार किया गया है। अब देखना होगा कि इस बार कैबिनेट से इस बारे में मंजूरी मिल पाती है या नहीं।</p>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

2 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

2 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

2 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

2 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

3 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

5 hours ago