Follow Us:

शिमला में शिक्षा मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

पी. चंद, शिमला |

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर वार्ड नं. 15 शिमला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात पुलिस के जवानों को कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान समाज में सेवा और सुरक्षा का दायित्व निर्वहन करने में पुलिस विभाग ने सक्रिय कार्य किया है, जिसके तहत यातायात पुलिस का कार्य भी काफी सराहनीय रहा और लोगों को सुविधा मिली।

उन्होंने कहा कि न केवल प्रदेश बल्कि देश में कोरोना योद्धाओं द्वारा जिसमें  पुलिस के अतिरिक्त स्वास्थ्य, सफाई, बैंक, मीडिया तथा सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी शामिल हैं। कोरोना काल में इन योद्धाओं ने अपने घरों से निकलकर कार्यों को अंजाम देते हुए समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाया। इन योद्धाओं के कारण समाज को लॉकडाउन के दौरान किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। आम नागरिकों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसके लिए यह योद्धा समाज के हित के लिए अपने कर्तव्य निभाते रहे।