शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने समारोह में स्कूल की प्रतिभावान और मेधावी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और स्कूल द्वारा प्रकाशित सामरिक वाटिका 2024-25 का विमोचन भी किया। इस समारोह में उपनिदेशक उच्च शिक्षा एल.आर. भारद्वाज, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंदर सिंह पेकटा, स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और छात्राएं उपस्थित थीं।
शिक्षकों से परख कार्यक्रम के लिए समर्पण की अपील
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने स्कूल के सभी शिक्षकों से आगामी दिसंबर में आयोजित किए जा रहे परख कार्यक्रम के लिए समर्पण और उत्साह से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन साल बाद फिर से आयोजित किया जा रहा है, और यह हिमाचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर पुनः स्थापित करने का अवसर है।
पोर्टमोर स्कूल को “मुकुट का गहना” बताया
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल को “मुकुट का गहना” (jewel in the crown) की संज्ञा दी और इसे प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में बताया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से कई ऐसी प्रतिभाएं निकली हैं जिन्होंने राज्य, देश और विदेशों में हिमाचल का नाम रोशन किया है।
हॉस्टल के लिए भूमि चयन में करेंगे व्यक्तिगत प्रयास
रोहित ठाकुर ने आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्कूल में हॉस्टल की नींव रखी गई थी, लेकिन जमीन के चयन में देरी के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वह हॉस्टल के लिए जमीन चयनित करवाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करेंगे, ताकि छात्राओं को यह सुविधा जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।
गुणात्मक शिक्षा के लिए रिक्त पदों की भराई
शिक्षा मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सराहा और बताया कि गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई रिक्त पदों को भरा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 15,000 पदों की स्वीकृति दी है, जिसमें उपनिदेशक शिक्षा, स्कूल शिक्षक और प्रिंसिपल के पद शामिल हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली छात्राओं की सराहना की और कहा कि संस्कृति को संजोए रखने की जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों पर है। नृत्य करने वाली छात्राओं के लिए उन्होंने 50,000 रुपये और गायन प्रस्तुत करने वाली छात्राओं के लिए 10,000 रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने स्कूल में संगीत विषय के लिए स्थाई अध्यापक की नियुक्ति तक आउटसोर्स आधार पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
स्वागत और धन्यवाद
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल राखी पंडित ने शिक्षा मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसएमसी के अध्यक्ष संजय शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…