Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम पंचायत घूंड के संयुक्त सहयोग से शिमला जिले के ग्राम पंचायत घूंड, तहसील ठियोग में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत घूंड की प्रधान श्रीमती रेखा मेहता, उप प्रधान श्री चेतराम चंदेल, पंचायत प्रतिनिधियों और इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की प्रधान श्रीमती हरप्रीत कौर, सचिव किमी सूद, कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, तथा अन्य सदस्यों ने किया।
चिकित्सा शिविर में डॉ. राजेंद्र शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर, मंडी जॉन, रिटायर्ड), डॉ. सुंदर शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर टेक्निकल, रिटायर्ड), डॉ. देव प्रकाश शर्मा (सब डिविजनल आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर, रिटायर्ड) ने अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा, डॉ. पवन जैरथ (आयुष चिकित्सा अधिकारी, जिला शिमला) और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, गुड़ा रोग, आंखों के रोग, चर्म रोग जैसी बीमारियों का उपचार किया गया और निशुल्क औषधियां वितरित की गईं।
यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक चला, जिसमें 800 से अधिक मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। उन्हें शुगर और एचबी टेस्ट के साथ निशुल्क औषधियां प्रदान की गईं। इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा इस शिविर में लगभग 9 से 10 लाख रुपए की औषधियां निशुल्क वितरित की गईं।
इसके अतिरिक्त, डॉ. सुंदर शर्मा, डॉ. सुनीता सियाल और डॉ. विवेक शर्मा ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी और बुजुर्गों के लिए योग का प्रैक्टिकल डेमो प्रस्तुत किया, जिसे बुजुर्गों ने बहुत सराहा। शिविर के अंत में, डॉ. राजेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत घूंड और आयुष विभाग शिमला के सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई।इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत कौर, सचिव किमी सूद, कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, और अन्य सदस्य पूनम शर्मा तथा सतविंदर कौर इस अवसर पर उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…