Follow Us:

शिक्षा मंत्री ने सैनिक स्कूलों में फीस दरों को न बढ़ाने का किया आग्रह

पी. चंद, शिमला |

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में आयोजित सैनिक स्कूल संगठन की शासी निकाय (गवर्निंग बाॅडी) की बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सुरेश भारद्वाज ने समाज के कमज़ोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए वहन करने योग्य फीस दरें बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने सैनिक स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाने का आग्रह किया ताकि इन स्कूलों में समाज के हर वर्ग के छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकें।  

उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया और कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को भी आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। गवर्निंग बॉडी ने छात्रों की फीस नहीं बढ़ाने पर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान सचिव शिक्षा के.के. पन्त भी उपस्थित थे।