Follow Us:

4 अप्रैल तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने लिया फैसला

पी. चंद |

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार ने प्रदेश के नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि जिन छात्रों की परीक्षा चल रही है वे स्कूल आएंगे। वहीं, शिक्षकों को भी स्कूल आना होगा। 

बता दें कि लंबे अंतराल तक स्कूल कॉलेज को बंद रखने के बाद सरकार ने फरवरी में शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया था। लेकिन प्रदेश में अब एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इस दौरान स्कूलों कॉलेजों में भी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके चलते सरकार ने आज से स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में अब एक सप्ताह तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने जिला के अधिकारियों को अगले आदेशों के लिए तैयार रहने को कहा है।