Follow Us:

प्रदेश में कुपोषण पर काबू पाने के लिए आंगनवाडी केन्द्रों में परोसा जाएगा अंडा और दूध

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश में बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनोखी पहल की है. जिसमें आंगनबाडी केन्द्रों में प्रोटीन युक्त आहार जिसमें अंडा, पनीर, दूध उपलब्ध करवाया जाएगा. अगस्त माह से ही आंगनवाडी केन्द्रों में कुषोषण दूर करने के लिए योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए काम किया जाएगा. बाल विकास परियोजना अधिकारी सी.डी.पी.ओ बलबीर सिंह बिरला के अनुसार कुषोषण दूर करने के लिए यह योजना कारगर साबित होगी.

बाल विकास परियोजना अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों में प्रोटीन युक्त आहार जिसमें अंडा, पनीर, दूध उपलब्ध करवाया जाएगा और इसी माह से योजना को शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया है और अब आंगनवाडी केन्द्रों में भी योजना को पूरा करने के लिए बैठकें करके निर्देश दिए जा रहे है.